विधानसभा चुनाव 2022 में कई बड़े नेताओं की साख भी दांव पर लगी हुई है किसी का राजनीतिक कैरियर विधानसभा चुनाव 2022 खत्म करेगा और किसी को मुख्यमंत्री का ताज भी पहना सकता है ऐसे ही एक हॉट सीट बनी है चौबट्टाखाल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज अपनी किस्मत इसी सीट से आजमा रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने अभी तक तो चौबट्टाखाल में कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लिहाजा सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिल रही है उससे यह लगता है कि डॉ हरक सिंह रावत चौबट्टाखाल से विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं और अगर यह जानकारी सही साबित हुई तो हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज के बीच में 2022 का सबसे रोचक मुकाबला होने वाला है यानी दोनों ही कद्दावर नेता अपनी अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए जी जान लगाने को तैयार रहेंगे लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा शपथ ग्रहण समारोह में महाराज और हरक में से कौन पहुंच पाता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed