उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राज्यसभा की सीटों के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में 10 सीटों में चुनाव होगा तो वहीं उत्तराखंड में एक सीट पर 9 नवंबर को चुनाव होना है आपको बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट खाली होने जा रही है और इस पर अब मतदान होना है प्रदेश में राज्यसभा सदस्य राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर तक है। अब तक यह सीट कांग्रेस के खाते में थी लेकिन अब मौजूदा बहुमत के लिहाज से भाजपा के उम्मीदवार का राज्यसभा जाना तय है।
भारतीय जनता पार्टी के पास इस वक्त भारी बहुमत है 70 विधानसभा सीटों में भाजपा के पास 57 विधायक हैं इसे कहीं ना कहीं यह साफ जाहिर होता है की राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का जीत का रास्ता साफ है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट उतारती है या वॉकओवर कर देगी दूसरी तरफ भाजपा में इस सीट के लिए सभी दावेदार ने भी अपनी अपनी आजमाइश शुरू कर दी है पर सभी दावेदारों में पूर्व मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है