उत्तराखंड पौड़ी जिले के थलीसैण चौथान पट्टी के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में फ्रिज की कमी को दूर करने के लिए पहल करते हुए, बारह गांव से चालीस लोगों ने दो दिन में धनराशि जमा कर एक नया फ्रिज खरीद लिया… विभाग द्वारा अस्पताल में फ्रिज दिया गया था परन्तु वो बहुत पहले खराब हो गया था… और ठीक होने के लिए गया हुआ है… इस बीच स्वास्थ्य विभाग अस्पताल के लिए नए फ्रिज की भी व्यवस्था कर रहा है… जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है… उनका कहना है इतने बड़े अस्पताल में दो फ्रिज रखने से एक वैकल्पिक व्यवस्था बनी रहेगी… ताकि अगर किसी एक के खराब होने की स्थिति में दूसरे का लाभ ग्रामीण लोगों को मिलता रहे।
फ्रिज के लिए गत रविवार को चौथान स्वास्थ्य पहल का विचार बनाया गया…. और इसी नाम से व्हाट्सअप समूह बना लोगों से सहयोग की अपील की गई…. इस मुहीम को खूब सराहा गया…. और ग्रीमीणों से लेकर शहरों… चौथानी सैनिकों यहाँ तक कि विदेश में बसे चौथान वासियों ने अंशदान किया। देखते ही देखते दो दिन में लगभग 25 हज़ार की राशि जुट गई और बुधवार को ही काशीपुर से व्हर्लफूल कम्पनी का रूपये 24000 की कीमत वाला डबल डोर फ्रिज जिसकी क्षमता 265 लीटर क्षमता है, खरीद कर आज बूंगीधार अस्पताल में पहुंचा दिया गया। वर्तमान में बूंगीधार अस्पताल में कोरोना वक्सीन भी लग रही है। फ्रिज आने से इस मुहीम को मदद मिलेगी। साथ में अन्य टीकों और आवश्यक दवाओं का संरक्षण और सुविधा भी मिल सकेगी।