उत्तराखंड राज्य में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब अधिकारियों के तबादले होने शुरू हो गए हैं जहां एक और 3 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए तो वही 2 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं जिस के संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 2 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
शासन ने चार आईपीएस/पीपीएस के किए तबादले–
– आईपीएस बरिंदरजीत सिंह को डीआईजी/एसएसपी, उधम सिंह नगर से हटाकर डीआईजी, प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– आईपीएस मंजूनाथ टी सी को एसएसपी अल्मोड़ा से हटाकर एसएसपी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।
– पीपीएस ममता बोहरा को अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी है।
– पीपीएस रेनू लोहनी को अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना, देहरादून से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।