देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही शासन ने राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध में ढील दे दी है। इसी के तहत अब उत्तराखंड में लागू रात्रि कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कई रियायतें भी सरकार ने दी हैं। हालांकि, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शनों पर फिल्हाल 28 फरवरी तक प्रतिबंध रहेगा। सरकार की ओर से जारी गाईडलाईन में कोरोना की गाईडलाईनस का सख्ताई से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
चलिए एक नजर डालते हैं कोरोना की गाईडलाईन पर
1-उत्तराखंड में लागू रात्रि कर्फ्यू को किया गया खत्म
2-जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा,
सैल्यून, थियेटर, ऑडिटोरियम खुल सकेंगे
3-राज्य में स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क 28 फरवरी तक रहेंगे बंद
4-खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खुल सकेंगे
5-विवाह और सांस्कृति समारोह में लोगों की बाध्यता समाप्त
6-राज्य में राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर रहेगी रोक
7-होटल, रेस्टोरेंट और ढ़ाबे अपनी क्षमता के साथ चल सकेंगे
8-राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 मार्च 2022 से खुलेंगे
9-केंद्र और राज्य की परिक्षाओं के संचालन की होगी अनुमति
10-सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी सुनिश्चित
  
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed