हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ को लेकर 8 से 15 अप्रैल तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आमजन से अपील की है कि वह ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ही शहर में प्रवेश करें और कुंभ की सफलता में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
आगामी 12 एवं 14 अप्रैल को हरिद्वार कुंभ के अंतर्गत शाही स्नान होने हैं। ऐसे में वीरवार से हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो जाएगा। इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने आगामी 8 से 15 अप्रैल तक के लिए हरिद्वार में विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कहा कि ट्रैफिक प्लान आमजन की सहूलियत के लिए लागू किया गया है, ऐसे में आमजन को चाहिए कि वे नियम-कायदों का पालन करते हुए हरिद्वार कुंभ में पुण्य कमाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ में कोविड के मद्देनजर हरिद्वार के एंट्री पॉइंट्स पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे उनको बॉर्डर से ही लौटा दिया जाएगा। मेलाधिकारी ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भव्य व दिव्य कुंभ के आयोजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
1- स्नान पर्व पर पंजाब – हरियाणा- सहारनपुर की ओर से आने- जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा-धनोरी -पीपल तिराहा- सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चौक – चिन्मय कॉलेज-पीठ बाज़ार पार्किंग/धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग – शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बी0एच0ई 0एल0 तिराहा- रुड़की बाईपास/रुड़की शहर
2- स्नान पर्व पर नजीबाबाद – कोटद्वार – नैनीताल की ओर से आने- जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी – 4.2 कि0मी0 – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग
जाने का मार्ग – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद
3 – स्नान पर्व पर दिल्ली – मेरठ – मुजफ्फरनगर की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
हल्के वाहनों के आने का मार्ग- दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक – दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग।
बड़े वाहनों के आने का मार्ग- दिल्ली -मेरठ मुजफ्फरनगर मंगलौर -नगला इमारती- लंदौरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग
जाने का मार्ग – दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – रा0 राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रुड़की बाईपास/रुड़की शहर
4 – स्नान पर्व पर देहरादून – ऋषिकेश -गढ़वाल की ओर से आने – जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
आने का मार्ग – नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुञ पार्किंग
रोडवेज बस – दूधाधारी चौक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग
प्राईवेट बस – दूधाधारी चौक – RTO चोक – दूधाधारी पार्किंग
जाने का मार्ग – दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से
5- भारी वाहन- 08 अप्रैल शाम से 15 अप्रैल तक हरिद्वार क्षेत्र में रहेगा भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध