पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है तो वही काठगोदाम रानी बाग पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके बाद कुमायूं से पहाड़ी जनपदों को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है,ओर अब पहाड़ो को जाने वाले वाहनों को लम्बे मार्गो से पहाड़ो को भेजा जा रहा है। वही आसपास के गांव व शहर के लोगो की भी आवाजाही रोक दी गयी है। वाहनों की आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है, छोटे से छोटे और बड़े से बड़े वाहनों को आवाजाही के लिए रोक दिया गया है, बारिश के चलते पुल के निर्माण कार्य में काफी देरी हो सकती है, लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है जिससे पुल का एक हिस्सा खतरे की जद में आ गया, हल्द्वानी से भीमताल और भीमताल से हल्द्वानी पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं पुल पर आवाजाही बंद करने के बाद वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। रानीबाग पुल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया, विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये, राम सिंह कैड़ा ने कहा कि लापरवाह अधिकारी की शिकायत उन्होंने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा दी है क्योंकि पूल को बनने में काफी लंबा समय लग रहा है और दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही के बाद आज इस तरह की घटना सामने आई है… क्योंकि हल्द्वानी से भीमताल और भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले लोग रास्ते में ही फंस गए हैं, कई बीमार लोगों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है… लिहाजा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें दूर हो सके उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।