हल्द्वानी उप कारागार मैं बीते दिनों स्वास्थ्य जांच होने के बाद जेल प्रशासन में तब हड़कंप मच गया जब कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया औऱ एक साथ 16 कैदी HIV संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य महकमे ने कैदियों का इलाज शुरू कर दिया है। 16 HIV संक्रमित कैदियों में 15 पुरूष औऱ 1 महिला कैदी शामिल है,कारागार में संक्रमित पाए गए सभी कैदी युवा हैं जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि सभी कैदियों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। नशीले इंजेक्शन आदि गतिविधियों से संक्रमण फैलने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है। इलाज के दौरान संक्रमितों के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक सतीश कुमार सुखीजा के अनुसार डॉक्टरों से सलाह लेकर ही कैदियों को उपचार व इम्यूनिटी के लिए बेहतर भोजन दिया जा रहा है
वहीं संक्रमित कैदियों की पहचान को गोपनीय रखा गया है जिसे कि अन्य कैदियों को संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी मिलेगी तो वह साथ रहने से इंकार कर सकते हैं ऐसे में गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है।