पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच चल रही तीखी बयानबाजी खत्म होने का नाम नही ले रही है, दअरसल आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की हरक सिंह रावत पर तल्ख टिप्पणी के बाद अब हरक सिंह रावत का बयान भी सामने आया है.
अपने बयान में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्हें किसी पर कोई निजी टिप्पणी नहीं करनी है. राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह है लेकिन वह हमेशा व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचते रहे हैं. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कभी भी बिलो द बेल्ट जाकर किसी के खिलाफ काम नहीं किया।
अपने बयान में हरक सिंह रावत ने इतना जरूर कहा कि जिनके घर कांच के होते हैं उनको दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने का अधिकार नहीं होता।