देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश की सीमा पर डाट काली से मोहंड तक के 12 किलोमीटर के क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क प्रॉब्लम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं इस सड़क मार्ग से देहरादून आने के लिए दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर, रुड़की और अंबाला से लोग काफी बड़ी तादाद में सफर करते हैं लेकिन मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से लोगों को इस क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं लेकिन अब इस क्षेत्र कि लंबे समय से चल रही समस्या और मांग को लेकर पहाड़ पुत्र राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उठाया है राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर इस जनहित समस्या से अवगत कराया है

पहाड़ पुत्र राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इस प्रयास पर का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जल्द इस समस्या को दूर किया जाएगा और उस क्षेत्र में नेटवर्क की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को कोई परेशानियां ना हो खुद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात के लिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का धन्यवाद व्यक्त किया है।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि’देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश की सीमा पर डाट काली से मोहंड तक संपूर्ण वन क्षेत्र है। इस लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं है। पूर्व में भी अनेक मित्रों ने इस समस्या पर चिंता प्रकट की थी, और स्वयं में भी इस विषय से अवगत हूं। महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। वाहन खराब होने या दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति कहीं संपर्क नहीं कर पाता है। यह वन्यजीव बहुल क्षेत्र है। मैंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री आदरणीय रवि शंकर प्रसाद जी से भी इस समस्या के तत्काल समाधान हेतु अनुरोध किया है। साथ ही मैंने bsnl, रिलायंस जियो व एयरटेल के अधिकारियों से भी बात की है। मैंने मंत्री जी से यह भी निवेदन किया है की स्थाई रूप से मोबाइल टावर की स्थापना होने तक वैकल्पिक रूप में इस क्षेत्र में संचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि नागरिकों को बड़ी राहत मिल सके। उत्तराखंड के विषय मे सदैव सकारात्मक भाव रखने वाले मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में संचार सुविधा हेतु कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed