राजधानी पुलिस ने सिपाही सहित चार चोरों को मामले में अरेस्ट किया है सिपाही चोरों के साथ मिला था और पुलिस मूवमेंट की जानकारी चोरों तक पहुचाता था ।। इतना ही नही ऐसा करने के लिए सिपाही चोरों से अच्छी खासी रक़म वसूलता था बताते चलें कि डोईवाला में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और ऐसा करने के बाद आसानी से बच कर निकल जा रहे थे इसमें उनकी मदद लालतप्पड़ में तैनात सिपाही स्वप्निल ऋषि कर रहा था मामले में देहरादून एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की सिपाही चोरों के साथ लगातार संपर्क में था और हर स्तिथि की जानकारी दे रहा था एसएसपी ने बताया कि सिपाही को ससपेंड कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही देहरादून पुलिस ने लोहे के एंगल लोहे के बड़े गाटर आरोपियों के पास से बरामद किए हैं मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी अरेस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं