देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित चीड़बाग में बन रहे प्रदेश के पहले वार मेमोरियल में जल्द वायु सेना की वीर गाथाओं की याद में एक मिग-21 विमान भी मेमोरियल की शान बढ़ाएगा। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संस्तुति के बाद वायु सेना ने एक मिग-21 वार मेमोरियल के लिए रिलीव किया था, आज इस संबंध में छावनी परिषद गढ़ी कैंट की सीईओ तनु जैन ने कार्यालय में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि मिग-21 का पहला भाग प्राप्त हो चुका है, जल्द बाकी भाग को भी स्थापित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय और केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह के अतः प्रयास के बाद जल्द मिग 21 को छावनी परिषद में लगाया जायेगा,उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मिग 21 को लगाया जाएगा, उत्तराखंड राज्य में यह पहली बार होंने जा रहा है,दिल्ली और अम्बाला से जल्द अन्य पार्ट्स आने जा रहे है, साल 2015 से इस प्रोजेक्ट में काम चल रहा है