प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार को मसूरी रोड पर द डक स्टोर का शुभारंभ हुआ इस स्टोर का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया।

डक स्टोर के बारे में जानकारी देते हुए सचिन उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत व स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से स्थानीय खाद्य वस्तुओं को बढ़ाना देने के लिए इस स्टोर का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि स्टोर में उत्तराखंड में निर्मित यहां की पारंपरिक शैली के खाद्य पदार्थों को रखा गया है जिससे ना केवल यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने का भी अवसर प्राप्त होगा। उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड में उनके 50 स्टोर खोलने का लक्ष्य है। इस साल प्रदेश में पांच स्टोर खोले जाएंगे जिनमें स्थानीय खाद्य वस्तुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।

इस अवसर पर स्टोर के स्वामी सचिन उपाध्याय, विक्रम राणा दीपक यादव मयंक ध्यानी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here