देहरादून। एसआईटी अंकिता हत्याकांड में अब सीडीआर से वीआईपी लोगों के राज खोलने की तैयारी में हैं। इसमें मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के मोबाइल की लोकेशन और डाटा को तलाशा जाएगा।

सीडीआर से पुलकित और वीआईपी लोगों के बीच हुई बातचीत का राज भी खुल सकता है। इसमें कौन कौन नंबरों से फोन आए और उनकी लोकेशन क्या थी। इस सबके बारे में पता चलेगा। पुलकित का दावा था उसने अपना मोबाइल चीला शक्ति नहर में फेंक दिया था।

व्हाट्एप कॉल से मुश्किल हो सकती हैं जांच

व्हाट्एप कॉल से यदि पुलकित आर्य ने वीआईपी लोगों को कॉल की होगी तो जांच मुश्किल हो सकती है। लेकिन यदि पुलकित आर्य का मोबाइल बरामद हो जाता है तो कई वीआईपी भी बेनकाब हो सकते हैं।

By admin