उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है जहां एक और राजनीतिक पार्टियां प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है तो वहीं स्टार प्रचारकों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड राज्य में स्टार प्रचारक के लिए 8 नामों की सूची जारी कर दी है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। और यह तय किया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कि उत्तराखंड में दो जनसभाएं कराई जाएंगी। हालांकि अभी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है लिहाजा 31 जनवरी के बाद तिथियों की घोषणा की जाएगी।