उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित हो गया हैं
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् बोर्ड में हाई स्कूल का 98.47%रिजल्ट रहा ₹,वही इण्टरमीडिएट का 97.08% रहा।
संस्कृत बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में पौड़ी जिले के अनुराग बडोला ने 445 नंबरों के साथ 89 प्रतिशत नंबर हासिल करते हुए टॉप किया किसी के साथ इंटरमीडिएट में नैनीताल के हर्षित जोशी ने 465 लोगों के साथ 93 प्रतिशत के साथ टॉप किया।
हाई स्कूल में हरिद्वार के दामोदर जोशी 85.80 फ़ीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहे इसी के साथ मयंक मालती पौड़ी के 85.20,
इंटरमीडिएट में चमोली के अमन सेमवाल 87% के साथ दूसरे नंबर पर है तो आदित्य टोड़रिया पौड़ी गढ़वाल के 85.40 के साथ तीसरे स्थान पर है।
हाईस्कूल में 957 तथा इण्टरमीडिएट में 827 छात्र छात्राएं ने एग्जाम दिया था राज्य के सभी जनपदों से कुल 92 संस्कृत विद्यालय महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं है।