थराली में नाई का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाबालिक हिंदू लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसके बाद दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल कर दिया .जिस पर लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी , आरोपी युवक दिलवर खान को बुधवार को पुलिस नेगिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म के मामले में व्यापारियों ने विरोध में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद किये वहीं लगातार क्षेत्र में तनाव बना हुआ है , पुलिस के द्वारा सुबह फ्लैग मार्च भी यहां पर निकाला गया है जिससे की थराली का माहौल खराब ना हो ,
सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम संगठन धरना प्रदर्शन दुकान बंद करने की बात कर रहे थे , सुबह से ही विरोध के चलते सभी दुकानें बन्द रही , क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं तमाम संगठन के लोगों ने आरोपी को पड़कर फांसी की सजा दिलाने की मांग लगातार कर रहे हैं और थराली देवाल तिराहे पर 3 घंटे से हाईवे जाम कर रखा हुआ है,
थराली में बाजार में बड़ी संख्या में दूर दराज क्षेत्र से लोग प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं .वही हिंदू संगठन, आरएसएस ,कॉलेज की छात्रा और महिलाएं इस प्रदर्शन का समर्थन देने के लिए थराली देवाल मुख्य तिहारी पर पहुंचे हैं. जहां से थराली मुख्य बाजार में आक्रोश रैली भी निकल गई , आक्रोश रैली को देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन प्रशासन मौके पर तैनात है बड़ी संख्या में थराली में पुलिस बल तैनात किए गए हैं सांप्रदायिक दंगा न हो हाईवे जाम होने से 3 घंटे राहगीर धूप में फंसे रहे इसके बाद प्रदर्शनकारी जो है वह थराली मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन किया तमाम संगठनों की जो लोग हैं इस प्रदर्शन में शामिल हुए और समुदाय समूह के खिलाफ विशेष नारे बाजी की और यहां से उन लोगों को भगाने की बात कर रहे हैं, जो नए लग रहे हैं कि समुदाय समूह के लोगों की दुकान खाली की जाए लगातार जिस तरीके से उत्तराखंड में अलग-अलग क्षेत्र में हिंदू लड़कियों के साथ तमाम दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं , वहीं अब थराली में समुदाय विशेष की युवक के द्वारा लड़की के साथ दोस्ती उसके बाद दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के आप में पुलिस ने आरोपी को जेल तो भेज दिया लेकिन क्षेत्र में लगातार लोग आक्रोशित हैं लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है