राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि उत्तराखंड में आई आपदा से राज्य को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम जारी है, केंद्र और राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड आपदा पर नजर बनाए हुए हैं और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की जा रही है, यही नहीं राज्य सरकार की कोशिश यह है की जिनके भी घरों का नुकसान हुआ है उनके घरों का पुनर्निर्माण कराया जाए, यही नहीं आपदा में हुए नुकसान को लेकर सरकार मुआवजे की राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, आपदा पर हो रही राजनीति को लेकर अनिल बलूनी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में आई आपदा और 2021 में आई आपदा के दौरान सरकारों द्वारा किए गए काम का आकलन उत्तराखंड की जनता कर चुकी है लेकिन विपक्ष का काम केवल आरोप लगाने का है