उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी पर शिकंजा कसने लगा है, मामला कर्मचारी आचरण नियमावली से जुड़ा है।
दरअसल दीपक जोशी सचिवालय संघ की तरफ से किए गए आंदोलनों में सरकार के खिलाफ मुखर होकर संघ की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए हैं.. इस दौरान सरकार के खिलाफ तीखे बयानों और लंबे समय तक आंदोलन चलाने को लेकर भी दीपक जोशी कई लोगों के निशाने पर रहे हैं.. जानकारी के अनुसार सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के मामले में अपर सचिव को जांच के लिए नामित कर दिया गया है। और अब सरकार के खिलाफ बयानों को लेकर उन पर जांच का शिकंजा कस सकता है। बताया जा रहा है कि बतौर अनुभाग अधिकारी उनके खिलाफ आचरण नियमावली के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जा रही है.. हालांकि फिलहाल जांच के बाद ही तमाम स्थितियां स्पष्ट हो पाएगी।
एक तरफ सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है तो दूसरी तरफ दीपक जोशी ने भी अनुभाग अधिकारी होने के नाते सचिवालय संघ को अपना प्रत्यावेदन दे दिया है। इसमें उन्होंने पुराने आंदोलनों का जिक्र करते हुए साफ किया है कि सचिवालय संघ के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने जो बयान दिए हैं उसको लेकर उनके खिलाफ गलत तरीके से जांच स्थापित की गई है। इस मामले को लेकर सचिवालय संघ भी प्रत्यावेदन मिलने के बाद अब आने वाले 2 दिनों के अंदर कार्यकारिणी बुलाने जा रहा है। जिसके बाद आगे के कदम और कार्यवाही को तय किया जाएगा।