प्रदेश में 11 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की तैयारी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के तय मानकों के आधार पर विभिन्न जिलों के डीएम एवं शिक्षा महानिदेशालय की ओर से उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन को इसका प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि हर ब्लॉक में एक केंद्रीय विद्यालय खुल सके, इसके लिए राज्य के समस्त जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रस्ताव मगंवाकर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी शिक्षा सचिव के माध्यम से प्रस्ताव उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजेंगे।
साथ ही कहा कि शासन के आदेश के बाद अल्मोड़ा जिले में तीन द्वाराहाट, पाण्डुवाखाल व जैंती में नए केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव मिला है। पौड़ी जिले में कोटद्वार, टिहरी में नरेंद्रनगर व मदननेगी, उत्तरकाशी में भटवाड़ी, बागेश्वर जिले में कपकोट एवं जिले में लक्सर, खानपुर एवं भगवानपुर में केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव मिला है, जिसे केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजा गया है। केंद्रीय विद्यालयों के लिए उनके मानकों के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजा गया है। कुछ प्रस्ताव सीधे जिलाधिकारियों के माध्यम से भेजे गए हैं। मंजूरी मिलते ही इन क्षेत्रों में नये विद्यालय खुलेंगे।