उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली में 3 दिनों में 2 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है। आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई, राज्य के विकास पर चर्चा हुई:
दिल्ली दौरे में तीन दिन से चुप्पी साधे रहे सीएम तीरथ रावत ने आज देहरादून रवाना होने से पहले अपने सांसद आवास कावेरी कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत की है जिसमें ये बात निकल भी आया कि सीएम तीरथ सांसद के नाते मानसून सत्र अटेंड करने भी जाएंगे।
संसद सत्र में हाज़िरी लगाने पहुंचेंगे के सवाल पर तीरथ रावत ने कहा कि वे हाज़िरी लगाने ही क्यों आएंगे बल्कि पूरा सत्र अटेंड करेंगे।
ये बेहद अहम संकेत है जो आज तीरथ रावत ने दिल्ली से देहरादून निकलने से पहले दिया है। यानी संकट के बादल बरक़रार हैं।
सीएम तीरथ रावत ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय
देर रात राज्यपाल से हो सकती है सीएम की मुलाकात
बदलाव को लेकर फिर तेज हुई सियासी चर्चाएं