चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम को जाने वाला रास्ता भूस्खलन के चलते बंद हो गया है उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित गौचर के समीप बदरीनाथ हाईवे में भारी भू-स्खलन से मार्ग पूरी तरीके से बाधित हो गया है. लैंड स्लाइड के कारण मार्ग बन्द हाइवे को खोलने का काम जारी है गया है, गनीमत यह रही कि हाइवे पर भू-स्खलन के अनदेशे को देखते हुए वाहन स्वामी रूक गाए थे। अन्यथा भू-स्खलन इतना भयानक था कि बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।