उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद भले ही बीजेपी की जीत का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री पद की कमान किसे मिलेगी, यह अभी साफ नहीं है. मौजूदा सीएम धामी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री की रेस में कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का नाम सबसे आगे है तो वहीं दूरी तरफ सतपाल महाराज भी दौड़ में आगे है ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इन दोनों नेताओं का संघ और केंद्र के सभी वरिष्ठ नेताओं से बेहतर तालमेल है मौजूदा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की बात करे तो उनके पास कई सारी जिम्मेदारियां थी जिसमें स्वास्थ्य जैसा मजबूत मंत्रालय भी उन्हीं के पास था. वहीं धन सिंह रावत मुख्यमंत्री की दौड़ में हर बार शामिल रहे हैं फिर 2017 की बात करें जब प्रदेश में एक प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीत कर आई थी तो जो नाम सबसे आगे चल रहे थे उनमें धन सिंह रावत भी थे इसके बाद जब जब प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले और भाजपा ने किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया तो उस समय भी धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा था धन सिंह रावत को संघ का बहुत करीबी माना जाता है और इसके बाद जिस चेहरे पर सबसे ज्यादा चर्चा होने की पूरी संभावना है वह है सतपाल महाराज सतपाल महाराज को भी संघ का बहुत करीबी माना जाता है और जिस तरह से धन सिंह रावत का नाम हर वक्त मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे रहा तो उनके साथ ही सतपाल महाराज का भी नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में रहता है. सतपाल महाराज एक मजबूत और कद्दावर नेता माने जाते हैं