उत्तराखंड वन विभाग के अब नए मुखिया आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के नाम पर मुहर लग गई है। शासन से जल्द ही उनके नाम को लेकर आदेश जारी हो सकते है 1986 बैच के अफसर रहे राजीव भरतरी फिलहाल जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन हैं। आपको बता दे कि 2 महीने पहले ही प्रमुख वन संरक्षक के पद पर रंजना काला नई मुखिया बनी थी और 30 दिसंबर को सेवनिर्वित हो रही है