उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक दून अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है, जानकारी के मुताबिक दून अस्पताल में सोमवार से सामान्य मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे, केवल कोरोना के मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा, सामान्य मरीजों को कोरोनेशन और गांधी अस्पताल में भेजा जाएगा, इसके साथ ही ओपीडी के लिए पंजीकरण अब 12:00 बजे तक होंगे पहले यह पंजीकरण 2बजे तक होते थे, आपको बता दें कि दून मेडिकल कालेज प्रशासन ने अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए ओपीडी पंजीकरण का समय ढाई घंटा घटा दिया गया है। अब पंजीकरण सुबह नौ से बारह बजे के बीच ही होगा। जबकि अभी तक इसका समय दो बजे तक था।