देहरादून: सड़क सुरक्षा और वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से आरटीओ (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून डॉ. अनीता चभोला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देहरादून संभाग के अंतर्गत आने वाले जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, टिहरी और उत्तरकाशी के एआरटीओ (प्रवर्तन) एवं इंटरसेप्टर दलों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्वतीय एवं प्रमुख मार्गों पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश भी आरटीओ द्वारा दिए गए।

प्रमुख निर्देश व बिंदु:

  • ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण: सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर यात्रा से पूर्व आवश्यक सुधार कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • चालकों की काउंसलिंग: चारधाम यात्रा में सहभागी चालकों के लिए रिफ्रेशर प्रोग्राम व मेडिकल कैम्प आयोजित करने, और उन्हें यात्रा से जुड़े दिशा-निर्देशों व सावधानियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
  • स्थानीय परिवहन व्यवस्था: यात्रा के दौरान स्थानीय मार्गों पर परिवहन सुविधा बाधित न हो, इसके लिए परिवहन यूनियनों के साथ समय-समय पर बैठक करने और मार्गों की नियमित जांच करने को कहा गया।

प्रवर्तन आंकड़े (वित्तीय वर्ष 2024-25):

  • कुल चालान: 1,16,901
  • बंद वाहन: 6,904
  • कुल प्रशमन शुल्क वसूली: ₹2,025.20 लाख

प्रमुख उल्लंघन:

  • बिना परमिट: 6,267
  • बिना फिटनेस: 6,848
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस: 17,739
  • बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र: 9,242
  • ओवरलोडिंग (यात्री): 5,666
  • ओवरलोडिंग (वस्तु): 2,404
  • ओवरस्पीड: 9,632

उपस्थित अधिकारीगण:
श्रीमती रश्मि पंवार (ऋषिकेश), श्री राजेन्द्र विराटिया (टिहरी), श्रीमती नेहा (हरिद्वार), श्री कृष्ण पलाड़िया (रुड़की), श्री सनाकर सिंह (उत्तरकाशी), श्री अनिल नेगी (विकासनगर), एवं अन्य टास्क फोर्स/इंटरसेप्टर दल और बाइक स्क्वाड के अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।

 

By admin

You missed