Oplus_131072

रूड़की के लक्सर में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा तीन दिन पहले महापंचायत का ऐलान किया गया था लेकिन बाद में उमेश कुमार ने वीडियो जारी कर महापंचायत को स्थगित कर दिया था। इसके बावजूद आज सुबह से ही लक्सर क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों से लोगों का आना शुरू हो गया था हालांकि पुलिस प्रशासन ने तमाम तिराहे चौराहों और संपर्क मार्ग पर पुलिस बैरीकेटिंग लगाकर लोगों को रोकने का प्रयास किया इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग संपर्क मार्गो व दूसरे रास्तों से निकलकर लक्सर के वी इन्टर कालेज पहुंच गए और सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए। उधर पुलिस प्रशासन द्वारा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय से आधा किलोमीटर दूर तक वाहनों को रोककर यातायात बंद कर दिया गया था। जैसे ही पुलिस को लोगों के कॉलेज में इकट्ठा होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाने की कोशिश की लेकिन इस बीच वहाँ मौजूद लोगों और पुलिस के बीच पहले कहासुनी फिर हाथापाई की नौबत आ गई। हालत ख़राब होते देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा तब जाकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके अलावा लक्सर के गोवर्धनपुर में कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया।

 

By admin