मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत अपनी पहली अग्नि परीक्षा में पास हो गए हैं।सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने बाजी मार ली है।

इस सीट पर एक बार फिर सहानुभूति और मैनेजमेंट के चलते बीजेपी को जीत मिली है. 2020 में सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया था. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई इसमें असल मुकाबला बीजेपी के महेश जीना जो सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं और कांग्रेस की गंगा पंचोली के बीच हुआ

भाजपा प्रत्याशी जीना आगामी आठ माह के लिए विधानसभा में पहुंचने के लिए कामयाब हो गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को इस सीट पर एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इस परिणाम के बाद भाजपा कार्यकर्ता जहां जश्न मना रहे हैं

आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के प्रत्येक चरणों में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ही बढ़त बनाए जा रहे थे।
जिसके बाद आखिरी राउंड में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना 4400 से ज्यादा मतों से विजयी घोषित हो गए हैं।
उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था । बीजेपी ने इस बार कांग्रेस को ज्यादा अंतर से हराया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed