8 मार्च को लायनेस क्लब दून वैली ने वूमंस डे का आयोजन किया |
गांव बद्रीपुर में कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए सदस्यों द्वारा रैली निकाली गई और जौली ग्रांट हॉस्पिटल के दो डॉक्टर, Dr.अंशिका अरोरा (Cancer Surgeon) वह Dr. एस .के .वर्मा के द्वारा महिलाओं को होने वाले कैंसर के शुरुआती चिन उपचार एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई| उन्होंने कहा कि समय-समय पर महिलाओं को अपनी जांच भी करानी चाहिए ताकि इस रोग को शुरू में ही रोका जा सके और महिलाएं अपना इस संसार में पूर्ण सहयोग देने में सक्षम बने |
इस सभा में लायनेस क्लब के उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने वूमंस डे पर अपने विचार रखे और आज के युग में महिला महिलाओं के भूमिका का की सराहना की उन्होंने बताया कि नारी क्षमता की देवी है और समाज के हर क्षेत्र में कार्य करने में सक्षम है |नारी समाज व देश के विकास में अपना पूरा योगदान देती है
इस सभा में MCC राजरानी , पूनम जैन ,साधना सीमा जैन ,पुष्पा कुकरेजा, उषा बंसल ,अध्यक्षा नीरा मित्तल, सचिव सीमा गोयल व कोषाध्यक्ष नीतू गुप्ता के संग के अन्य 24 सदस्य उपस्थित थे
लायनेस क्लब एक सर्विस क्लब है जो समय-समय पर इस प्रकार के उद्देश्य पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है |