कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस की महिला नेत्री ज्योति रौतेला को प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनाया है। ज्योति रौतेला लैंसडाउन सीट से पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं और इस बार भी वह टिकट की दावेदार थी लेकिन डॉ हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद ज्योति रौतेला की टिकट की उम्मीदें काफी कम हो गई थी अनुकृति गुसाईं को कांग्रेस ने लैंसडाउन से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में कांग्रेस ने अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है
वहीं कमलेश रमन, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, अलका पाल, और भागीरथी बिष्ट को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।