उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज कहा कि महाकुंभ के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा साथ ही कुंभ पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों पर इसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई आज हरिद्वार में नेत्र कुंभ में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा केवल कोरोना महामारी से संबंधित गाइडलाइन का पालन किया जाएगा जिसमें मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक होगा बाकी किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं रहेगी l
नेत्र कुंभ में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा हरिद्वार में हंस फाउंडेशन द्वारा नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके माध्यम से दिव्यांगों को उपकरण दिए गए हैं उन्होंने माता मंगला और हंस फाउंडेशन को साधुवाद दिया तीरथ सिंह रावत ने बताया उनकी साधु-संतों से भी मुलाकात हुई है यहां आने वाले संतो तथा शंकराचार्य का तहे दिल से स्वागत किया जाएगा और संतों की सभी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा साथ ही कुंभ क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगीl
सिंििििििंिििििंििििंििििििंिंििििििंिििििंििििंििि