उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्क्षता में सचिवालय मैं कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव आये ,1 प्रस्ताव वापस हुआ, , 1 प्रस्ताव में समिति बनाई गई,28 प्रस्तावों कैबिनेट ने पास किये

सीएम त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले देखे,

सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा, आवास ,नियमावली ,आबकारी,शहरी विकास के प्रस्ताव आये ।

उपनल में सभी को नौकरी के खुले द्वारा,पहली प्रथमिकता पूर्व सैनिको के परिजनों को ही होगी,

उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को विधेयक लाने पर मंजूरी,

विधायकों के वेतन कटौती को लेकर सरकार लाएगी और विधानसभा में विधेयक

राजकीय महाविद्यालयो में संविदा गेस्ट टीचरों की एक साल अवधि बढ़ी, 257 टीचर,

मेडिकल कालेज में मेडिकल सोशल वर्कर्स सेवा नियमावली को मंजूरी,

उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा क और ख नियमावली में संशोधन,

कृषि विभाग का शासन स्तर में अनुभाग एक हुआ,पहले चार अनुभाग थे

माया देवी 270 फ़ीट, जुना अखाड़ा 197 फ़ीट मंदिर की ऊँचाई की परमिशन कैबिनेट ने दी ,

सतर्कता विभाग को RTI नियम से बाहर किया है ।

कॉर्बेट पार्क में एडवांस बुकिंग के पैसे वापस किए गए,1 करोड़ 85 लाख रूपये वापस की मंजूरी,

IT पॉलिसी में किया गया संशोधन किया गया । 40 लाख रुपये सब्सिडी सरकार कंपनी को देगी,बॉर्डर एरिया में ।

25 किलोवाट के सोलर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मंजूरी,स्टाम्प पेपर में 100 प्रतिशत छूट,

केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड के विस्तारीकरण को मंजूरी ,केदारनाथ धाम में चिनूख हैलीकॉप्टर उतर सकेगा

यमनोत्री रोपवे को मैसर्स कम्पनी के साथ विवाद को सरकार ने किया खत्म

खरसाली यमनोत्री रोपवे को सरकार अब बनाएगी पीपीमोड पर,

देहरादून के मेहरे गांव में शहीद के नाम पर बनने पेट्रोल पंप में नियमों में दी गयी छूट,,

उत्तर प्रदेश श्रम नियमावली को उत्तराखंड कैबिनेट ने सुधार को दी मंजूरी,

एक्सरे प्राविधिक सेवा नियमावली को मंजूरी,

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को शुरू किया गया ,ई बुकिंग करने वाले पर्यटकों को मिलेगी 1000 की छूट ,पर्यटक स्थलों पर मिलेगी छूट ,3 दिन रहने पर मिलेगी छूट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed