उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्क्षता में सचिवालय मैं कैबिनेट बैठक हुई। लगभग 4 घंटे तक चली इस कैबिनेट बैठक में कुल 30 बिंदु कैबिनेट रखें जिसमें से 1 पर बनाई गई कमेटी जबकि 3 बिंदु को अगली कैबिनेट के लिए किया गया ट्रांसफर।

….कैबिनेट महत्वपुर्ण बिंदु….

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन।

श्रम कानूनों के संशोधन प्रस्ताव को कैबिनेट में मिली मंजूरी।

रेरा का प्रतिवेदन विधानसभा में रखा जाएगा।

राजधानी में शहर के अंदर और बाहर मास्टर प्लान के तहत मास्टर रोड ओर ब्रांच रोड के बीच पेट्रोल पंप खोलने को लेकर मिली इज़ाज़त।

अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति को लेकर किया कमेटी का गठन ,फ़ीस निर्धारण पर देगी अपनी रिपोर्ट।

कारखाना अधिनियम के संशोधन प्रस्ताव को भारत सरकार को किया गया प्रेसित।

राज्य में मदिरा हुई सस्ती,विक्री के प्रथम बिंदु के बजाय बीच मे किया लागू ,शराब 2 फीसदी सस्ती ।

हरिद्वार में सीएचसी को लेकर मिली अनुमति।

उत्तराखंड पेयजल निगम में एमडी के पद में सलाहकार पेयजल निगम का पद किया सृजत।

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित करके वीर माधो सिंह भंडारी प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून को मंजूरी।

राजस्व क्षेत्र निरीक्षक के 166 पदों का पुनरीक्षण 66 पद बढ़ाने की थी माँग अब 51 पदो को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी।

मुख्यमंत्री युवा पेशेवर नीति में कैबिनेट ने किया बदलाव
15000 से बढ़ाकर 35000 महीना किया गया मानदेय।

कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी ख़बर विभागों में होने वाली पदोन्नति को लेकर फ़ैसला।  पदोन्नति के बाद दुर्गम में जाने से बचने के लिए कर्मचारी छोड़ते थे प्रमोशन।

राज्य अधीन सेवा में पदोन्नति का त्याग करने वालों को लेकर फ़ैसला सरकार ने बनाई forgo निमवाली। अब 15 दिन के भीतर करना होगा पदोन्नत पद ग्रहण। लिखित में देना होगा प्रमोशन लेने का कारण। सरकार ने दूसरे नम्बर के कर्मचारी को मौक़ा देने का लिया फ़ैसला।

सरकारी- ग़ैर सरकारी स्कूल की फ़ीस में आ रहे गतिरोध को लेकर मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन। मंत्री यशपाल आर्य और मंत्री धन सिंघ रावत सदस्य।

N I T को मिलेगी रेशम बिभाग की जमीन,2करोड़ 88 लाख की ज़मीन दी गई निशुल्क

उत्तराखंड निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली में आंशिक संसोधन

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *