देहरादून । जंगल की आग पर काबूू पाने के लिए अब उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके तहत सोमवार को एक हेलीकॉप्टर देहरादून पहुंच गया।
जंगल की आग पर काबूू पाने के लिए अब उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके तहत सोमवार को एक हेलीकॉप्टर देहरादून पहुंच गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी। सोमवार को मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भीमताल नहीं पहुंच सका। डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि मौसम खराब होने से हल्द्वानी से भीमताल नहीं आ पाया।
डीएफओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह हेलीकॉप्टर भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर छोड़ेगा। टिहरी झील से पानी भरकर हेलीकॉप्टर ने नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अदवाडी और गजा के जंगलों में पानी डालकर आग बुझाई। रेंज अधिकारी आशीष डिमरी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने दो बार टिहरी झील से पानी भरा। टिहरी से हेलीकॉप्टर पौड़ी की ओर रवाना हो गया। दूसरा हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में तैनात रहेगा और भीमताल झील से पानी लेगा। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जा रहा है। सोमवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर पहुंच जाएंगे।