उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के सपने देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक/ आशुलिपिक के रिक्त 158 पदों एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत स्थानीय निकायों में लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों अथार्त कुल 300 पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों के लिए 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर रखी गई है। वैयक्तिक सहायक/ आशुलिपिक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अथवा उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष घोषित कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही हिंदी आशुलेखन में न्यूनतम गति 80 शब्द प्रति मिनट तथा कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकड में न्यूनतम 4000 key Depression per Hour की गति तथा मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
वहीं लेखा लिपिक पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केन्द्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट (कॉमर्स) उत्तीर्ण अनिवार्य अहर्ता है, एवं 4000 key Depression per Hour की गति आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई से आयोग की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।