उत्तराखंड के बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग रोजगार का एक बड़ा मौका देने जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारी पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। राज्य में कुल 763 पदों के लिए यह भर्ती शुरू की गई है।इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही युवाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेना भी शुरू कर दिया है। याद रहे कि 31 अगस्त तक ही आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के इन पदों को विभिन्न श्रेणियों के लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड अनुसूचित जाति के लिए कुल 237, उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 25 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 143 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 107 पद, सामान्य वर्ग के लिए 251 पद आरक्षित किए गए हैं।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को करवाया जा रहा है। इन पदों को लेकर अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर भी जानकारी ले सकते हैं। www.ukmssb.org

 

2005 में हुए चयनित शिक्षकों को मिलेगा पेंशन का लाभ, शिक्षा मंत्री ने दिये निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here