नैनीताल। राजधानी में लगने वाले साप्ताहिक संडे मार्केट को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने अब देहरादून में संडे बाजार को आईएसबीटी के समीप लगाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि आईएसबीटी निकट हरिद्वार बाईपास रोड पर 18 सौ स्क्वायर फीट की जगह पर बाजार लगाने दिया जाए। बता दें कि वीकली संडे मार्केट वेलफेयर सोसायटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आईएसबीटी के समीप बाजार लगाने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने नगर निगम से कहा है कि वह बाजार के स्थान को साफ कराए तथा उस स्थान पर बाजार लगाने के योग्य बनाए।