खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा क्षेत्र में नेपाल से भारत लाई जा रही दो ट्रालियों में 12000 किलो चाइनीज लहसन लदा हुआ था । यह चाइनीज लहसन भारत में प्रतिबंधित है । इस चीनी लहसुन को चोरी से लाया जा रहा था । जिसको बनबसा से कस्टम विभाग ने पकड़ा। जिसको खटीमा तहसील परिसर में लाकर नष्ट कर मिट्टी में जमींदोज किया।

वही कस्टम अधिकारी बनबसा मुकेश शाहू ने बताया कि यह लहसन चाइना का है जो नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था।जिसको गाजियाबाद कस्टम ने पकड़ा, जिसमें 4 बीमारियां है जिसको प्लांट करने के द्वारा भारत में भी फैलने की संभावना बताया,जिसको 2025 में भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया था।इसके उपरांत भी लगातार नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार ये बीमारी स्वाइल में चल गया तो उसका निवारण मुश्किल होगा।

वही खटीमा रविन्द्र सिंह बिष्ट उपजिलाधिकारी खटीमा ने बताया कि प्रतिबंधित लहसन को कस्टम द्वारा हमे सुपुर्द किया गया जिसको हमारे द्वारा डिस्ट्रॉय किया जा रहा है।

 

By admin