उत्तराखंड के 1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश ने मुख्य सचिव चार्ज लेते ही फुल फॉर्म में दिखाई दिए मुख्य सचिव बनते ही मीडिया से मुखातिव होते हुए उन्होंने अधिकारियों पर सख्ती की बात कह दी दरअसल नौकरशाहों का जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी टकराव को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम प्रकाश जी सीधे और सपाट शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि नौकरशाहों का यह कर्तव्य है कि जनप्रतिनिधियों की सही बातों को फॉलो करें उन्होंने कहा कि कुछ कम अनुभवी अधिकारी के मामले आ रहे हैं जिनको इसके लिए निर्देशित किया जाएगा और इसके बावजूद भी यह अधिकारी नहीं मानते तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी रास्ता खुला है।

मुख्यसचिव ओमप्रकाश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं पहला तो यह कि कम अनुभवी अधिकारी की बात कहकर उन्होंने किन आईएएस अधिकारियों पर निशाना साधा है। दूसरा यह कि सचिवालय में अधिकारियों की अलग-अलग लॉबी ओमप्रकाश की इस सख्ती को किस रूप में लेती है। उधर कुछ जानकार कहते हैं कि अब सचिवालय में काफी ज्यादा उथल-पुथल रहेगी क्योंकि अधिकारियों की एक लॉबी सीधे तौर पर हावी होती हुई दिखाई देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed