उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को सैनिकों की याद आने लगी है, दरअसल आज रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा, इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन नेहरू ग्राम सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया है।