हाल ही में पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने बीजेपी का दामन थामने के बाद आज अपने विधायक पद से त्याग पत्र दे दिया है उन्होने विधानसभा में अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना त्याग पत्र सौंपा वहीं पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होने विधायक राजकुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है आपको बता दें कि दलबदल कानून के तहत राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। लेकिन, उससे पहले ही विधायक राजकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से हाल में दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया था