उत्तर प्रदेश के कासगंज कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना प्रकट की है. सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर के बिकरू जैसी घटना सामने आई है. यहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी लेकिन वहां पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया. शराब माफियाओं ने एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधन बना लिया और फिर दोनों को गायब कर दिया था. बाद में इंस्पेक्टर घायल हालत में मिले थे जबकि सिपाही देवेंद्र की लाश खेत में मिली थी.

मामला कासगंज के सिढ़पुरा इलाके का है. यहां गांव नगला धीमर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार की खबर पुलिस को मिली थी. पुलिस मंगलवार को छापा मारने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं को पुलिस के आने की खबर पहले ही मिल गई थी. नतीजा यह हुआ कि बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और सब इंस्पेक्टर अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया. बाद में देवेंद्र की लाश मिली. बदमाशों ने देवेंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सब इंस्पेक्टर अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here