भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कोर ग्रुप और चुनावी समिति की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल उत्तराखंड भाजपा ने तैयार कर लिया है। बैठक समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की सभी सीटों पर मंथन किया गया है। जिसके बाद पैनल फाइनल किया गया। जिसको कल दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं अन्य दलीय नेताओ के भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि अभी ऐसा कोई नाम चर्चा में नही है, लेकिन अगर कोई नाम सामने आता है तो उसकी सूचना सभी को दी जाएगी। दूसरी तरफ एक परिवार एक व्यक्ति के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि इसका फैसला भाजपा आलाकमान को करना है। उत्तराखंड बीजेपी की तरफ से सभी नामों को देखा गया और पैनल बनाया गया है। जिसके बाद फाइनल सूची केंद्र की तरफ से जारी होगी।