देहरादून में रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी अब सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उमेश शर्मा काऊ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर न केवल सरकार द्वारा विकास कार्य नहीं किए जाने की शिकायत की है बल्कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ भी हल्ला बोलते हुए उनके खिलाफ भी शिकायत की है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल समेत पूरण सिंह फर्त्याल भी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत लिख चुके हैं। सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की राजनीतिक रूप से दूरियां रही है। ऐसे में तमाम विधायकों के सरकार के खिलाफ हल्ला बोलता देख अब उमेश शर्मा काऊ ने भी इस मौके को हाथों हाथ लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है।
हालांकि इस पत्र में केवल सरकार ही नहीं बल्कि मदन कौशिक की भी शिकायत की गई है। मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री है और पत्र में लिखा गया है कि हाईकमान ने शहरी विकास मंत्री को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए कहा था लेकिन उसके बावजूद भी शहरी विकास मंत्री ने रायपुर विधानसभा में कोई काम नहीं करवाए हैं।
वैसे आपको बता दें कि रायपुर विधानसभा में अपने कामों के लिए जाने जाने वाले उमेश शर्मा काऊ इस बार विधायक के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं और स्थानीय लोगों की भी उनसे नाराजगी बेहद ज्यादा बढ़ती चली गई है स्थानीय लोगों की मानें तो उमेश शर्मा काऊ पिछले 5 सालों में पूरी तरह से निष्क्रिय रहे हैं और उनका विकास कार्यों को लेकर तो खराब परफॉर्मेंस रहा ही है साथ ही लोगों से मुलाकात करने में भी विधायक जी कम ही सक्रिय दिखाई दिए हैं।