कुमांऊ। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव गोपाल रावत ने बड़ा बयान देते हुए बड़ा खुलासा किया है। गोपाल रावत ने कहा कि हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से हारने वाले नहीं थे, लेकिन उनके साथ घूमने वाले कुछ लोगों ने उन्हें हराने का काम किया, गोपाल रावत ने कहा कि वो लोग उनके साथ कार में घूमे और जहां वोट थे वहां उनको उतरने नहीं दिया।
आरोप है कि हरीश रावत के साथ चुनाव में घूम रहे कुछ नेताओं ने जमीन में कार्यकर्ताओं से मिलाने के बजाय हरीश रावत को गोल घेरे में उलझाए रखा हरीश रावत को लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट ने पराजित किया इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 2017 में भी 2 सीटों से चुनाव हारे थे।