भाजपा संगठन अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। दरअसल बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई नेता दिल्ली के लिए कल रवाना हो गए थे गुरुवार को दिल्ली में बैठक होनी है जिसमें प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से भेजे गए नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। हालांकि इससे पहले भी दिल्ली में भाजपा नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें नेताओं ने हर विधानसभा सीट से तीन तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया था और वह लिस्ट भाजपा आलाकमान को सौंपा गया था।
भाजपा पार्ल्यामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सभी नेताओं की एक दौर की बैठक हो चुकी है। भाजपा की ओर से 50 नामों पर पूरी सहमति बन चुकी है। लेकिन 20 सीटें ऐसी हैं जिसमें 3 से ज्यादा उम्मीदवारों का पैनल है जिस पर आज हरी झंडी लगने की उम्मीद है। ऐसा नहीं है कि भाजपा पहले एक सूची जारी करेगी और जिन टिकटों पर सहमति नहीं है उनकी सूची बाद में आएगी। गुरुवार को सभी 70 प्रत्याशियों का ऐलान एक ही सूची में हो सकता है।
ऐसे में एक बार फिर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है और यह बैठक आगामी चुनाव के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि, इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार को बैठक है जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किया जाएगा लिहाजा आजकल के भीतर भाजपा संगठन उम्मीदवारों की सूची को जारी कर देगी।