बीते दिन कैबिनेट की बैठक में मौखिक रूप से इस्तीफा देकर सचिवालय से बाहर निकले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज पूरे दिन अज्ञातवास में रहने के बाद देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधायक उमेश शर्मा काऊ मुख्यमंत्री आवास में हैं। मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रहे हैं।
हरक सिंह की तमाम नाराजगी को लेकर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की महत्वपूर्ण मुलाकात चल रही है। कल देर शाम हुए सियासी घटनाक्रम को जन्म देने के बाद से ही हरक सिंह रावत गायब चल रहे थे। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को लेकर नाराजगी एवं सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के चलते अपने टिकट और पुत्रवधू के टिकट को लेकर भी सीएम धामी से बातचीत कर रहे हैं हरक सिंह रावत।
पूरे दिन अज्ञातवास में रहने के बाद अब हरक सिंह रावत पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने उनके सीएम आवास, हालांकि मुख्यमंत्री धामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो चुकी है और जल्द उनके प्रस्ताव पर उनकी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के साथ ही धनराशि को जारी कर दिया जाएगा।
कल धामी सरकार की कैबिनेट बैठक से नाराज होकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज पूरा दिन रहे गायब जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली और टिहरी का दौरा करके सीएम आवास अभी लौटे हैं उसके बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी सीएम आवास पहुंचे हैं दोनों दिग्गजों की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।