देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी का आज 17वा दीक्षांत समारोह मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू थे । वेंकैया नायडू ने यहां छात्रों को मेडल व डिग्रियां प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रेरणादायी संबोधन भी दिया। उन्होंने यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए उसकी तारीफ की साथ ही छात्रों को शिक्षा का मतलब भी समझाया। वेंकैया नायडू ने कहा, किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। यह अवसर आपके शैक्षणिक विकास प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होता है। मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों के लिए यह गौरव और हर्ष अवसर है।

उन्होंने आगे कहा, शिक्षा और अध्ययन तो कभी न समाप्त होने वाली यात्रा है। आपके विश्विद्यालय द्वारा दिए गए शिक्षा संस्कार आपको भविष्य में भी ज्ञान के नए आयाम, नए सीमांत खोजने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।वही इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य , सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत , उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here