राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाली वंशिका हत्याकांड मामले का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जो घटना की वजह बताई है उसे सुनकर सभी पुलिसवाले दंग रह गए। आप भी मासूम की हत्या की वजह को जानेंगे तो चौंक जाएंगे लेकिन इससे पहले आपको पूरा मामला समझाते हैं। आपको बता दें कि घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र की है जहां सिद्धार्थ लॉ कालेज में हरिद्वार निवासी वंशिका जिसकी जिसकी उम्र (19) साल और उसके साथ शामली निवासी आदित्य तोमर डीफार्मा की पढ़ाई कर रहे थे दोनों फस्ट ईयर के छात्र थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले तक ही दोनों में बातचीत थी। लेकिन तभी वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं थी कि जीहां करीब एक माह पहले सोशल मीडिया पर वंशिका ने अपनी एक फोटो अपलोड की थी, जिसमें आदित्य तोमर ने कमेंट कर दिया इसी कमेंट पर वंशिका भड़क गई और दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस मामले में वंशिका ने एक सीनियर छात्रों से शिकायत की तो सीनियरों ने आदित्य से सार्वजनिक माफी मांगने के लिए जिसके बाद उसने माफी तो मांग ली लेकिन 3 मार्च को इसका बदला वंशिका की हत्या के रूप मे लिया
पुलिस के मुताबिक वंशिका गुरुवार शाम कॉलेज के पास एक कैफे में अपनी दोस्त के साथ बैठी थी। वहां अचानक आदित्य पहुंच गया। उसने छात्रा से बात की। इसके बाद खींचकर कैफे से बाहर लाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वंशिका को गोली मारकर आरोपी पैदल भागा तो कुछ दूरी पर उसका तमंचा गिर गया। बाइक भी उसने मौके पर छोड़ दी। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त बाइक,तमंचा और मोबाइल बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed