उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी को लेकर घमासान मचा है। गड़बड़ी की आशंका वाले वायरल वीडियो को लेकर निर्वाचन कार्यालय भी पूरी तरह से गंभीर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सैन्य क्षेत्र की इस वीडियो को लेकर सभी रिटर्निंग अफसरों से जानकारी मांगी है। इस मामले में उत्तराखंड कांग्रेस पूरी तरह से मुखर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य जावलकर से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों के फर्जीवाड़े के सम्बन्ध में शिकायत की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि डाक मतपत्रों को सम्बन्धित सैनिक मतदाताओं तक न पहुंचाकर एक ही स्थान पर इन मत पत्रों पर फर्जी दस्तखत करते हुए उनका उपयोग किया गया। डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए संलग्न वीडियो विलिंपिंग में स्पष्ट प्रमाण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सेवारत सैनिक मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया। डाक मतपत्रों के इस प्रकार दुरूपयोग से निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर बडा प्रश्न चिन्ह लगता है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य जावलकर ने कहा कि कांग्रेस ने इस विषय में शिकायत की है और फर्जी मतदान का एक वीडियो भी निर्वाचन आयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को इस मामले में निर्देश दिए गए हैं कि वह सेना के अधिकारियों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट पेश करें। इसके साथ ही कांग्रेस ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों, निशक्तजनों के वोटिंग प्रोसीजर को लेकर भी निर्वाचन आयोग से जानकारी मांगी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *